Amazon Pay ICICI Bank Credit Card- अमेज़न की तरफ से ICICI का लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड- यहाँ से पायें

 Amazon Pay ICICI Bank Credit Card – ICICI Bank भारत में एक काफी फेमस बैंक है जो अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की काफी वेरायटी प्रदान करता है। Amazon Pay ICICI Bank Credit Card भी इनमें से एक है। 

अगर आप अमेजॉन से रोजाना शॉपिंग करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत फायदे देने वाला है। इस पोस्ट में हम Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits, Offers, Eligibility आदि पर चर्चा करेंगे।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card - Life Time Free Credit Card 2023
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card – Life Time Free Credit Card 2023

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card एक क्रेडिट कार्ड है जो ICICI बैंक द्वारा Amazon Pay India Private Limited और Visa के सहयोग से जारी किया गया है। यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसमें कोई जॉइनिंग फीस या रिन्यूअल फीस नहीं है। 

इस कार्ड के माध्यम से आपको EMI पर Card Transaction को छोड़कर, Fuel Spent या Amazon पर किए गए खरीदारी पर Amazon Pay Gift Cards मिलेंगे जिन्हें आप Amazon से जुड़े अमेज़न पे बैलेंस में रिडीम कर सकते हैं।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits

जैसा कि आपको पता है कि ICICI Bank का यह क्रेडिट कार्ड ज्यादातर Amazon Pay Benefits ही देता है। यहां हमने इसके फायदों के बारे में बताया है:

⭐ कार्ड जारी होने के 365 दिनों के भीतर आप अमेजॉन शॉपिंग पर No Cost EMI का लाभ उठा सकते हैं।

⭐ बेकार जिंदगी भर के लिए फ्री है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की Joining Fee, Hidden Charges और Annual Fee नहीं लगती है।

⭐ कार्ड का उपयोग करके Amazon से शॉपिंग करने पर 5% तक कैशबैक पाएं।

⭐ कार्ड का उपयोग करके Amazon Pay के जरिए प्रत्येक रिचार्ज करने पर 2% तक कैशबैक पाएं।

⭐ इस कार्ड के जरिए पहली अमेजॉन शॉपिंग करने पर यह आपको डेढ़ सौ रुपये कैशबैक देगा।

⭐ इस कार्ड के जरिए बिजली बिल भरने पर 20% कैश बैक जो ज्यादा से ज्यादा ₹250 हो सकता है।

⭐ कार्ड का उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज करने पर 50% कैश बैक जो अधिकतम ₹100 हो सकता है।

⭐इस कार्ड के जरिए पोस्टपेड बिल पेमेंट करने पर 10% कैश बैक जो ज्यादा से ज्यादा ₹125 हो सकता है।

⭐ कार्ड का उपयोग करके ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट करने पर 25% कैश बैक जो अधिकतम ₹350 हो सकता है।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Eligibility

अगर आप इस कार्ड के इच्छुक हैं तो आपको निम्नलिखित Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Eligibility Criteria को पूरा करना होगा।

  1. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार का Credit Score 750+ होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास Amazon Pay का Account होना चाहिए।
  4. आवेदक को भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  5. अगर आप ICICI Bank के कस्टमर हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 25000 Per Month होनी चाहिए और यदि आप ICICI Bank के ग्राहक नहीं है तो आपकी मासिक आय कम से कम ₹30000 Per Month होनी चाहिए।
  6. उम्मीदवार को Salary मिल रही होनी चाहिए या self-employed होना चाहिए।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Required Documents

  1. पैन कार्ड अनिवार्य
  2. आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक डॉक्यूमेंट
  3. लेटेस्ट सेलरी स्लिप, वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में 3 महीने का Bank Statement या Latest ITR में से कोई एक डॉक्यूमेंट

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Limit

आम तौर पर Amazon Pay ICICI Bank Credit Limit कार्ड होल्डर की Monthly Income की 2 से 3 गुना होती है। यानी अगर आप महीने में ₹30000 कमाते हैं तो आपके कार्ड की लिमिट ₹60000 से ₹90000 प्रतिमाह के बीच होगी।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Interest Rate

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Interest Rate के बारें में बात करें तो यह 3.5% से 3.8% प्रति माह है या 42% से 45.6% प्रति वर्ष है।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Fees and Charges

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले लोगों को सबसे ज्यादा डर इसी बात का लगता है कि उसमें कितनी ज्यादा फीस कटने वाली है। नीचे हमने Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Fees and Charges की जानकारी दी है।

  • Joining Fees :- ₹0
  • Hidden Charges :- No
  • Annual Fees :- ₹0

How to Apply for Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

शुरुआत में Amazon Pay Card केवल Invite Offer था लेकिन अब यह सभी के लिए उपलब्ध है। 

आप इस कार्ड के लिए अमेज़न या आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

KYC Verification पूरा होने के बाद आपकी ऐप्लिकेशन पर ध्यान दिया जाएगी। इस कार्ड के लिए KYC करने के दो तरीके Video KYC और Offline KYC हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ICICI Bank Customer Care Number :- 18601207777 पर कॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स – अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड 

Apply for Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Get More Credit Cards

Leave a Comment